Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Class 7

The International School of Bombay continues to reaffirm the ethical and moral development of its students, and lively discussions focusing on values evolve naturally from our curriculum.

Home Class 7

सफाई अभियान

गतिविधि के माध्यम से विषय की गहनता को सहजता से समझना आसान हो जाता है।गंगा सफाई अभियान पर परियोजना कार्य तथा चर्चा के माध्यम से पूर्ण कक्षा में कार्यान्वित किया गया । इस परियोजना को पर्यावरण और वन मंत्रालय ने इसे 1985 में घोषित किया। घरेलू सीवेज को रोकने, मोड़ने और उपचार करने से पानी की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से लागू की जाने वाली यह पहली नदी कार्य योजना थी।यह गतिविधि आपसी चर्चा से सृजनात्मक रूप से आयोजित की गई।

संस्कृत

क्रियात्मक गतिविधि द्वारा कक्षा में विद्यार्थियों को लकार (धातु रूप ) का बोध करवाया गया। खेल-खेल में कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थी उत्साह से प्रतिभागी बने एवं संस्कृत व्याकरण को सुगमता से समझने के लिए प्रेरित हुए।